उपायुक्त मनरेगा ने ग्रामसभा बेलकुर का किया निरीक्षण तो सामने आई यह सच्चाई
गोरखपुर।ब्लॉक के ग्रामसभा बेलकुर के सन् 2017 से 2019 तक कराये गये विकास कार्यो में की गई अनियमितता की शिकायत पर शासन ने उपायुक्त मनरेगा लखनऊ की अध्यक्षता में जांच टीम भेजा।
बेलकुर गांव के ही यशवन्त सिहं व शैलेन्द्र सिहं द्वारा शासन को भेजी गई शिकायती पत्र पर सोमवार को विनोद राम त्रिपाठी उपायुक्त मनरेगा लखनऊ , आर पी चौधरी प्राविधिक परीक्षक ( मु०) टीएसी , ऐश्वर्य अस्थाना व धर्मेन्द्र एपीओ मनरेगा सेल की टीम ग्रामसभा बेलकुर में मनरेगा कार्यो सहित शो पिट , भूमिगत नाला , इण्टरलाकिगं , खड़जां , सोलर लाइट , स्ट्रीट लाईट , शौचालयो , आवासों आदि के पत्रावली निरीक्षण किया गया।