Home उत्तर प्रदेश उपचुनाव हार का असर, सीएम और डिप्टी सीएम का दिल्ली से...

उपचुनाव हार का असर, सीएम और डिप्टी सीएम का दिल्ली से बुलावा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट गोरखपुर और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर शनिवार शाम को दिल्ली में मंथन होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाया है। शाम पांच बजे तीनों नेताओं की बैठक होगी। माना जा रहा है कि बैठक में वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिली इस हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठजोड़ से पैदा हुई राजनीतिक चुनौती से निपटने के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के महागठबंधन बनने पर क्या रणनीति अपनाई जाए, इसको लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Exit mobile version