इस बार भी गोरखपुर महोत्सव होगा 11 से 13 जनवरी को
गोरखपुर महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं। वर्ष 2019 में होने वाले इस विशेष कार्यक्रम को लेकर आज प्रशासनिक अमले ने मंथन किया। तय हुआ कि गोरखपुर महोत्सव 11 से 13 जनवरी 2019 के बीच होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को पिछले साल से भी शानदार बनाने की योजना है। यूनिवर्सिटी प्रांगण में प्रस्तावित गोरखपुर महोत्सव से संबंधित सभी अधिकारी अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर समितियों का गठन करेंगे। यह निर्देश आज मंडलायुक्त व महोत्सव के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में दिये।
मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में गोरखपुर महोत्सव 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी सबकी कोशिश होनी चाहिए इस बार होने वाला महोत्सव पिछले साल से भी बेहतर, शानदार और यादगार हो। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपने- अपने दायित्वों की पूर्ति में अभी से लग जाने का निर्देश दिया।