इथोपिया में प्लेन क्रैश, विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत
एडिस अबाबा के पास इथोपियन एयरलाइंस का विमान बोइंग 737 क्रैश हो गया. घटना रविवार सुबह की है. विमान केन्या की राजधानी नैरोबी जा रहा था. विमान में कुल 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे. रॉयटर्स के मुताबिक इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है. विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई है.
Advertisement