गोरखपुर।
गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 15 अगस्त से रोज सुबह 5.30 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी। अब तक यह गाड़ी रोजाना सुबह 6 बजे लखनऊ के लिए रवाना होती थी। रेलवे ने नई गाडि़यों को एड करने की वजह से टाइम टेबल री- शेड्यूल्ड किया है, जिसकी वजह से यह व्यवस्था 15 अगस्त से लागू हो जाएगी। वहीं, गोरखपुर- एएनवीटी हमसफर एक्सप्रेस की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है, यह गाड़ी अब 7 बजे की जगह 6.45 पर ही रवाना होगी। छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस गोरखपुर से 1.55 पर रवाना होगी।