गोरखपुर।बांसगांव के वीरू भैंसा गांव में ससुराल आए मनोज राम त्रिपाठी (38) की मंगलवार की रात मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि तबीयत खराब होने पर वह पास में ही दवा विक्रेता के यहां गए । जहां पर इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही मनोज ने दम तोड़ दिया। मृत युवक मनोज के ससुराल वालो की तहरीर पर पुलिस ने दवा विक्रेता राम खेलावन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खजनी क्षेत्र के झुड़िया गांव निवासी मनोज राम त्रिपाठी अपने मित्र नाजिर अली के साथ मंगलवार को अपनी ससुराल गए थे।लौटते समय रास्ते में कमर दर्द और बुखार महसूस होने पर वह हरनही स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचे थे। आरोप है कि बीमारी बताने के बाद दवा विक्रेता राम खेलावन दूबे ने मनोज को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद मनोज की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। थोड़ी देर में ही मनोज की मौत हो गई। इसके बाद दवा विक्रेता दुकान बंद कर फरार हो गया।