आरोपी दरोगा के कमरे में जडा़ ताला तहसीलदार ने तोड़ा

590

हाटाबाजार। गगहा थाने पर तैनात दरोगा पुरूषोत्तम नारायण तिवारी को आशनाई के मामले मे हमीरपुर की महिला की शिकायत पर गगहा थाने पर ही गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

दरोगा ने जाते समय अपने कमरे का ताला बन्द कर दिया था जिसमे लगभग छह दर्जन विवेचना सम्बंधित कागजात बन्द थे ।शनिवार की शाम करीब छह बजे तहसीलदार बांसगाव विजय नारायण सिंह गगहा थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी गगहा सुनील कुमार सिंह के साथ दरोगा के कमरे का ताला तोड़कर सभी कागजात निकाल कर पुनः दूसरा ताला लगाकर उसे सील कर दिया गया ।