आये थे अवैध वसूली करने,पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ कर हो गए नौ दो ग्यारह..
गगहा थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगल बाजार के समीप रविवार की रात ट्रक चालकों को डरा धमाका कर वसूली करने वाले पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए । गगहा पुलिस ने मौके पर खड़ी लावारिस बुलेट मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है । मिली जानकारी के मुताबिक रात को कुछ युवक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर ट्रकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे । किसी ने अवैध वसूली की जानकारी गगहा पुलिस को दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वसूली कर रहे युवक मौके से भाग निकले । छानबीन में पुलिस को चौराहे के समीप शिव मंदिर के बगल से लावारिस वाहन दिखा जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गगहा नीरज कुमार राय का कहना है कि पुलिस विवाद की सूचना पाकर पहुंची थी लेकिन विवाद करने वाले पुलिस को देखकर भाग निकले । मौके से दो पहिया वाहन लावारिस हाल में मिला है ।