आज से शुरू हो रही हैं डीडीयू की वार्षिक परीक्षाएं
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं. परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय समेत 249 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. केन्द्राध्यक्षों और सहायक केन्द्राध्यक्षों की तैनाती के साथ परीक्षा प्रणाली पर निगाह रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड की छह टीमें तैनात की गई है. इस परीक्षा में स्नातक और परास्नातक के कुल तीन लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परीक्षा नियंत्रक डा. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. विश्वविद्यालयी परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11 बजे और शाम की पाली में 2 बजे से 5 बजे तक होंगी. तीन जिलों गोरखपुर, देवरिया और महराजगंज में 249 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक और परास्नातक के तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अर्ह हैं. विश्वविद्यालय केन्द्र पर तीन हजार परीक्षार्थी प्रत्येक पाली में परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने बताया कि पुलिस प्रशासन से शुचितापूर्वक परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और पीएसी की डिमांड की गई है. मुख्य नियंता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन नकल विहीन और शुचितापूर्वक परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल तक चलेंगी. दीक्षा भवन को मुख्य परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इसमें दो पालियों में परीक्षाएं सम्पन्न होंगी. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल, कैमरा और अन्य उपकरण लेकर आना पूर्णतः प्रतिबंधित है.