आज से शुरू होगा फुटबाल का महासंग्राम

605
रूस के 11 शहरों के 12 खूबसूरत मैदान 21वें फीफा विश्व कप में दुनिया की 32 बेहतरीन टीमों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुंभ में मौजूदा चैंपियन जर्मनी के अलावा, पूर्व चैंपियन स्पेन, ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस और बेल्जियम जैसी मजबूत टीमें एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होंगी।

Advertisement

उद्घाटन समारोह

गुरुवार शाम साढ़े छह बजे से होने वाले विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ और निकी जैम टूर्नामेंट के आधिकारिक गीत विल इट अप पर अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मशहूर ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स और रूस की क्लासिकल सिंगर आइदा गैरिफुलीना के अलावा करीब 500 डांसर उद्घाटन मुकाबले से ठीक पहले समां बाधेंगे। ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो भी उद्घाटन समारोह में मौजूद होंगे। विश्व कप का पहला मुकाबला लुज्हनिकी स्टेडियम में मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। ग्र्रुप-ए का यह मुकाबला रूस के लिए काफी अहम होगा क्योंकि सऊदी अरब को छोड़कर इस ग्र्रुप में मिस्र और उरुग्वे जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं