आज से डीडीयू कैम्पस में दाखिले के लिए कॉउंसलिंग लेटर डाउनलोड करें
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्नातक कक्षाओं में प्रवेश पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के काउंसलिंग लेटर प्रवेश वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी अपना काउंसलिंग लेटर वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Advertisement
यह जानकारी देते हुए संयुक्त स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के संयोजक प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया की विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले ही कट ऑफ विवरण जारी किया जा चुका है। अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट से तुरंत अपना काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर ले तथा उस पर अंकित निर्देशों के मुताबिक निर्धारित तिथि पर अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश लेने के लिए दीक्षा भवन में उपस्थित हों।