आज से गोरखधाम और चौरीचौरा एक्सप्रेस में आज से तौलिया की जगह डिस्पोजेबल नैपकिन

468

ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब तौलिया की जगह दो सेट नैपकिन दिए जाएंगे। एक बार इस्तेमाल में आने वाले नैपकिन कॉटन के हैं और इनका आकार भी छोटा है।
गोरखधाम एक्सप्रेस और चौरीचौरा एक्सप्रेस के एसी थ्री और एसी टू कोच में यात्रियों को गुरुवार से दो नैपकीन मिलेंगे। खास बात है कि यह नैपकीन पर्यावरण के अनुकूल होगा।

Advertisement

नैपकीन के इस्तेमाल में खर्च कम आएगा और वहीं इसके फटने, गायब होने का डर नहीं रहेगा। काटन का होने के कारण पानी भी ज्यादा सोखेगा। नैपकिन के लिए यात्रियों को अलग से शुल्क नहीं देना होगा।

एक नैपकिन की लागत 2.57 रुपये है। इन दोनों ट्रेनों में सुविधा शुरू करने के बाद रेल प्रशासन यात्रियों से फीडबैक भी लेगा। नतीजा बेहतर मिला तो दूसरे ट्रेनों में नैपकिन दिए जाएंगे।