आज मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
नरेंद्र मोदी आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. नरेंद्र मोदी की आज की दिनचर्या काफी व्यस्त रहने वाली है. आज सुबह सवा सात बजे नरेंद्र मोदी सबसे पहले राजघाट जाएंगे. नरेंद्र मोदी यहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
खबर है कि उनके साथ दूसरे नेता भी मौजूद रहेंगे. साढ़े सात बजे नरेंद्र मोदी बीजेपी के सभी सांसदों के साथ वाजपेयी मेमोरियल जाएंगे. मोदी यहां भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद उनका कार्यक्रम वार मेमोरियल जाने का है.
दिल्ली में आज वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुये दिल्ली पुलिस एवं सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया है.