आज गोरखपुर पहुंचेगी देश की पहली निजी ट्रेन तेजस,गोरखपुर से होगा दिल्ली तक का ट्रायल
गोरखपुर: लखनऊ से दिल्ली तक जाने वाली देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को गोरखपुर आएगी। लखनऊ से ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना हो चूकी है और दोपहर 12 बजे तक गोरखपुर पहुंचेगी।
तेजस एक्सप्रेस की बारीकियों का निरीक्षण करने के लिए अफसर भी आएंगे।
तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाने की तैयारी है। आईआरसीटीसी की ओर से संचालित की जाने वाली इस ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रेन चलाने के पहले इसका ट्रायल लखनऊ से गोरखपुर के बीच किया जाएगा।
लखनऊ से दिल्ली के बीच पाथ पर समय नहीं मिलने के कारण इसका ट्रायल गोरखपुर से कराया जा रहा है। ट्रेन में आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव, लखनऊ मंडल के एडीआरएम और सभी ब्रांच अफसर भी आएंगे। रास्ते में गति के साथ अन्य खूबियां भी जांचेंगे। ट्रेन खाली ही आएगी। देखा जाएगा कि ऑटोमेटिक डोर खुल रहा है कि नहीं, प्रत्येक कोच में एलईडी पर स्टेशन का लोकेशन सही है कि नहीं आदि सुविधाएं जांचेंगे।