Home न्यूज़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 30 लोग...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 30 लोग घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रेस वे बनता जा रहा हैं अभी हाल ही में हुए एक्सीडेंट से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी कि कल देर रात एक दर्दनाक हादसा फिर हुए जिसमें आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित एकतरा गांव के पास तेज गति से जा रही वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी जिसके चलते बस में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को निजी अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण गाड़ी का तेज गति में होना बताया जा रहा है। वाल्वो स्लीपर बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी।तभी ट्रक में जा घुसी, हादसा इतना भयंकर था कि देखने वाले तक कांप गए। रात का समय होने की वजह से ज्यादातर यात्री सो रहे थे।घायलों में बच्चों समेत महिलाएं भी शामिल हैं।
Exit mobile version