आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत

496

कुशीनगर: कुशीनगर जनपद के स्थानीय कोतवाली के खजवा गांव सभा में मंगलवार के दिन दोपहर में बारिश के बीच गिरे ‌आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय कोतवाली के खझवा गांव के रहने वाले चक्रेश दूबे अपने भाई के साथ खेत में गए थे। बारिश होने लगी तो दोनों भाई भाग कर गांव के बाहर स्थित एक पेड़ के पास पहुंचे और वहा बने टीन शेड के नीचे छिप गए। चक्रेश ने अपने छोटे भाई छोटू को मोबाइल पानी से बचाने के लिए प्लास्टीक लाने के लिए एक दुकान पर भेज दिया। इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली चक्रेश के पास गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। यह बिजली गिरने की आवाज भी इतनी तेज थी कि आस पास के लोग सहम गए।

कुछ दूरी पर स्थित कुछ दुकानों और घरों में ‌लगे बिजली उपकरण जल गए। इधर जब छोटू अपने भाई के पास पहुंचा तो देखा की वह जमीन पर गिरा हुआ था। शोर मचाने पर वहा और भी काफी लोगों की भीड़ जाम हो गई। लोगों ने उसे उठा कर हाटा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर ‌दिया। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ‌दिया। अस्पताल पर पहुंचे विधायक पवन केडिया ने मृतक परिवार को ढाढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।