Home न्यूज़ आईटीआई के 88 युवाओं का हुआ प्लेसमेंट।

आईटीआई के 88 युवाओं का हुआ प्लेसमेंट।

गोरखपुर।
आईटीआई चरगांवा के 88 विद्यार्थियों का सोमवार को कैंपस प्लेसमेंट किया गया।लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में पास होने वाले 88 युवाओं को नौकरी मिला।आपको बताते चले हरिद्वार की एक कंपनी ने युवाओं का चयन किया। जिसके बाद चयनित युवाओं को कंपनी एक माह का ₹11000 मानदेय देगी। आईटीआई चरगांवा के प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए आईटीआई के कैंपस प्लेसमेंट में फिटर,इलेक्ट्रीशियन और मोटर मैकेनिक ट्रेड के 180 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था,जिसमें से 88 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली।

Exit mobile version