आंधी पानी से यूपी में 33 लोगो की मौत, प्रशासन राहत कार्य में जुटा

487

बुधवार की देर रात आए आंधी तूफान ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा दिया. इस दौरान प्रदेश में 33 लोगों के मारे जाने की सूचना है, सबसे ज्यादा नुकसान आगरा मंडल में हुआ है जहां 24 लोग मारे गए हैं.

Advertisement

तूफान ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ाते हुए काफी नुकसान पहुंचाया है. तूफान में कई मवेशियों के भी मारे जाने की सूचना है. आंधी-तूफान से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन तबाही के आकलन में जुटा हुआ है. इसके साथ ही बहुत से शहरों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई है.

मौसूम विभाग के अनुसानर 132 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से तूफान आए था. करीब 90 मिनट तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के चलते सैकड़ों पेड़ और होर्डिंग गिर पड़े, जबकि देहात में कई मकानों की छत उड़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी आंधी के आसार बने रहेंगे.