अवैध पार्किंग पर हो रही वसूली पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन: अभिषेक सिंह
गोरखपुर।
गोरखपुर में चल रहे अवैध तरीके से पार्किंग के खिलाफ समाजसेवी अभिषेक सिंह ने दिया आंदोलन करने की चेतावनी।आपको बताते चले कि गोरखपुर में स्टैंड और पार्किंग वालो के मनमानी के खिलाफ समाजसेवी अभिषेक सिंह का मेहनत रंग लाता हुआ दिख रहा है।इस मुद्दे को लेकर अभिषेक पिछले 4 दिनों से अधिकारियो से मिल रहे है।GORAKHPUR LIVE से बातचीत में अभिषेक सिंह ने बताया कि अगर कोई मॉल,काम्प्लेक्स आदि बनता है तो उसके लिए जीडीए नक्शा पास करती है और नक़्शे में जो जीडीए रास्ता यानी सेटबैक छोड़ती हैं जोकि किसी आपातकाल में उपयोग हो सके परन्तु उस जगह पर मॉल और काम्प्लेक्स वाले अवैध रूप से पार्किंग शुल्क लेते हैं।