अवैध अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर लगता है जाम…

414

धर्मेंद्र कुमार

Advertisement

भटहट।

ग्राम सभा भटहट गोरखपुर के दलाल चौराहा पर और भटहट से महाराजगंज मार्ग पर सड़कों के आजू-बाजू में अवैध अतिक्रमण किया गया है।

जिस से आने जाने वाले वाहन हमेशा जाम में फंसे रहते हैं इसके वजह से कभी कभी एंबुलेंस भी फंसा रहता है और कभी कभी गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है इससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है सफर करने वालों को इस वजह से सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है।