अयोध्या को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें:योगी आदित्यनाथ
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि अयोध्या को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए वहां की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो। योगी ने कहा पर्यटकों के लिए पेयजल शौचालय की व्यवस्था, विश्रामालय,धर्मशाला की भी उचित व्यवस्था की जाए।परिक्रमाओं के मार्गों को सुव्यवस्थित बनाया जाए, सभी पौराणिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जाए, सरयू नदी की डेजिंग करवाई जाए।अयोध्या में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे।सीएम योगी ने कहा कि तारों की अण्डरग्राउण्ड केबलिंग की जाए और कार्य में तेजी लाएं तथा गुणवत्तापरक कार्य करें।
Advertisement