अमरेन्द्र निषाद की सपा से बगावत, लड़ेंगे चुनाव
बसपा से गठबंधन के बाद सपा में बगावत के सुर बस्ती के बाद अब गोरखपुर में भी उठने लगे हैं। पूर्व मंत्री स्व. जमुना निषाद के बेटे अमरेंद्र निषाद ने सदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इसमें उनकी मां व पूर्व विधायक राजमती निषाद भी मौजूद रहीं।
हालांकि, उन्होंने अभी यह तस्वीर नहीं साफ की है कि वे किसी पार्टी का हाथ थामने जा रहे हैं या फिर निर्दल ही ताल ठोकेंगे। अमरेंद्र निषाद का कहना है कि पार्टी से ही टिकट के लिए वे इसी सप्ताह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। बात बनी तो ठीक वर्ना पार्टी से कोई नाता नहीं होने की औपचारिक घोषणा कर देेंगे।
अमरेंद्र के इस एलान से सपा में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ढाई दशक से अधिक समय के बाद 2018 के उपचुनाव में सदर लोकसभा की सीट भाजपा और मंदिर के हाथ से निकली और सपा के प्रवीण निषाद सांसद हुए। इस लोकसभा क्षेत्र में निषादों के बीच इनके परिवार की अच्छी पैठ है। यही वजह है कि इस बार भी उन्हीं को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है।