अभियान:मानसिक रोग संबंधी दी गई जानकारी..राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगा शिविर

503

हाटाबाजार।

Advertisement

डी.पी राय

गोरखपुर/हाटाबाज़ार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगहा पर जन जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया । इस दौरान लोगों को मानसिक रोग संबंधी जानकारियां दी गई तथा 9 मानसिक रोगियो की निःशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया ।

जन जागरूकता शिविर में मानसिक रोग से संबंधीलक्षणो के बारे में चर्चा की गई तथा पहचान करने की विधि बताई गई ।शिविर को संबोधित करते हुए जिला अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा० अमित शाही ने कहा कि मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है । इसको जाने , मानसिक रोग का उपचार सम्भव है , यदि समय से पता चल जाये । वही प्रभारी चिकित्साधिकारी बृजेश कुमार बर्नवाल ने कहा कि शराब , ड्रग्स के सेवन की वजह से जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएँ पैदा हो सकती है । व्यसन की वजह से बेचैनी , अनियंत्रित मूड , विक्षिप्तता और आवेगो को नियंत्रित करने की गड़बड़ियां पैदा हो सकती है । ऐसे मानसिक रोग का एकमात्र उपाय उपचार है । इस अवसर पर डा० मधुआन्नद सिहं , देवेन्द्र सिहं , जेपी चौहान , जेके चौधरी , अशोक पाण्डेय मौजूद थे ।