Home न्यूज़ अब होंगे दो थानेदार एक क्राइम देखेंगे तो दूसरे लॉ एंड ऑर्डर

अब होंगे दो थानेदार एक क्राइम देखेंगे तो दूसरे लॉ एंड ऑर्डर

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने पुलिसिया तरीके में एक नया बदलाव करने जा रही है. हमेशा से पुलिस पर भारी दबाव रहा है पुलिस एक तरफ क्राइम इन्वेस्टिगट करती है तो वहीं समाज में लॉ एंड ऑर्डर भी मेंटेन करने का काम करती है। इस दबाव के चलते पुलिस कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाती।

इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस एक बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है अब थाने स्तर पर ही दो थानेदार तैनात होंगे एक ला एंड ऑर्डर देखेगा तो दूसरा क्राइम। हालांकि यह अभी ट्रायल के तौर पर होगा अगर यह व्यवस्था सफल रही तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था को क्रियान्वन के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष एडीजे टेक्निकल आशुतोष पांडेय को बनाया गया है।

पुलिस के इस बदलाव से लोगों को जहां जल्दी न्याय मिलने की उम्मीद है वहीं पुलिस पर से भी भारी दबाव कम होने की उम्मीद है। अगर पुलिस पर से दबाव कम होता है तो बेशक उनके कामों के गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा।

Exit mobile version