यूपी में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे तो उन्होंने अपनी सरकार में शुरू किया गया महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 की शुरुवात की थी।जिससे महिलाएं अपनी कोई भी शिकायत 1090 पर कर सकती थी।परन्तु सूत्रों की माने तो अब 1090 की जगह 100 नंबर डायल कर महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकेंगी। सूत्रों के मुताबिक महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया हेल्प लाइन नंबर 1090 को बदलकर 100 किए जाने की संभावना है। पहले पीड़ित महिलाओं सीधे महिला हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकती थीं।अब उन्हें पहले 100 नंबर पर कॉल करना होगा फिर वहां से महिला हेल्प लाइन में कॉल ट्रांसफर किया जाएगा।आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की तत्काल सुनवाई करने के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, एंटी रोमियो टीम और इमरजेंसी नंबर 100 सबको एक साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है।