अब बुज़ुर्गों के लिए नीति बनाएगी सरकार

594

मोदी सरकार बुजुर्गों के लिए नीति में एक बड़े बदलाव पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इसके तहत हर जिले में एक आदर्श वृद्धाश्रम खोला जा सकता है. इस वृद्धाश्रम में सारी सुविधाएं होंगी और डॉक्टरों की भी अनिवार्य तैनाती होगी. मोदी सरकार ने इसे लेकर राज्यों से सुझाव मांगे हैं. साथ ही उनसे अपने यहां मौजूद बुजुर्गों की संख्या जैसी कुछ जानकारियां भी मांगी गई हैं. सरकार का मानना है कि जिस तेजी से सामाजिक परिवेश बदल रहा है उसमें बुजुर्गों को एक बेहतर जीवन देना भी बड़ी चुनौती होने जा रहा है.

Advertisement