अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

561

पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार के तमाम विधायकों को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं,जिसमे अब भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह बेटे व नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली हैं।भाजपा विधायकों को धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।फोन पर मैसेज भेजकर उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।जानकारी के अनुसार पंकज सिंह को 22 मई को वाट्सएप के जरिये धमकी दी गई। पहले उन्‍हें वाट्सएप पर कॉल की गई, जो उन्‍होंने रिसीव नहीं की। इसके बाद वाट्सएप पर मैसेज करके उन्‍हें धमकी दी गई जिसमें 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पंकज सिंह ने वाट्सएप पर धमकी मिलने के बाद नोएडा के पुलिस अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद मामला खुल गया।पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं।

Advertisement