अब कटियाबाज भी मामूली शुल्क अदा कर ले सकेंगे बिजली कनेक्शन..

357

पावर कारपोरेशन ने कटिया से बिजली जलाने वाले लोगो को राहत दे दी है।उन्हें मामूली शमन शुल्क अदा करने के बाद कनेक्शन दे दिया जाएगा। गोरखपुर महानगर में इससे 400 गरीबों को फायदा पहुँचेगा।

Advertisement

सिर्फ गोरखपुर जोन में कुछ ही महीनों के दौरान बिजली निगम और विजलेंस के छापामारी में 4 हजार लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा है। निगम की यह योजना शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू होगी और 31 जनवरी तक की समय सीमा निश्चित किया गया है, 1 किलोवाट पर ही इसका लाभ मिलेगा ।