अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जन्मदिन मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..

639

कल पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हैं और अपना जन्मदिन मनाने नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।आपको बताते चले अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा इस लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि वह अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ मनाने वाले हैं।प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसपर नजर रखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद रहेगी. एसपीजी ने 15 सितंबर से ही शहर में डेरा डाल दिया है. वही कमांडोज की टीम भी बनारस पहुंच चुकी है और प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर सड़क से लेकर आसमान तक हर जगह सुरक्षा मुस्तैद की जा रही है ताकि कहीं से कोई कमी ना रह जाए।

Advertisement