अपने फसल को जलता देख अचेतावस्था में जमीन पर गिरा किसान प्रदीप शाही
गोरखपुर। गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहाइजपार में आग लगने से प्रदीप शाही का पौने दो सौ गेंहू का बोझ जलकर खाक हो गया।
शनिवार को दोपहर में जल रहे डंठल की आग सिहाइजपार गांव के समीप पहुंच गई।जो हवा के साथ गांव के पश्चिम छोर पर प्रदीप शाही का मडाई के लिए रखे गए गेंहू के बोझ में आग की लपट पकड़ ली।ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाये तब तक प्रदीप शाही का पौने दो सौ गेंहू का बोझ देखते ही खाक हो गया साथ ही पंपसेट और बगल के खेत में रामायन शाही का पंपसेट भी आग के भेंट चढ गयी।
बताया जा रहा कि किसान प्रदीप शाही दो बिघा खेत से ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं आज अपनी गाढ़ी कमाई को अपने आंखों के सामने जलते देख खेत के बगल में ही गिर पड़े।कुछ देर बाद अपने-आप को सम्भालते हुए बताया कि रही सही पूंजी जलकर खाक हो गई है अब तो भोजन के लाले पड़ जायेंगे यही कहकर फफक पड़े। पीड़ित प्रदीप शाही ने अपनी फ़सल जलने की जानकारी राजस्व विभाग को दे दिया है लेकिन मौके पर अभी तक कोई राजस्व विभाग का कर्मचारी नही पहुंचा था।