अपने गृह निवास पहुँचे डॉ विभ्राट चंद कौशिक का ग्रामीणों ने किया जबरजस्त स्वागत

1673

संदीप त्रिपाठी

Advertisement

गोरखपुर।

युवा कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पहली बार अपनी गृह निवास निवास पहुंचे डॉक्टर विभ्राट चंद कौशिक का ग्रामीणों ने जबरदस्त स्वागत किया गोरखपुर से आते वक्त रास्ते में मझगावां बाज़ार एवं रावतपार चौराहे पर ग्रामीणों ने फूल माले व बैंड बजे के साथ स्वागत अगवानी की जिसके बाद खुली हंटर जीप में सवार होकर वह हाटा की तरफ मोटरसाइकिल जुलूस के साथ रवाना हुए जहां पर उन्होंने अपनी कुलदेवी माँ कौशिकी देवी का दर्शन कर माथा टेका व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

उसके बाद हाटा बाजार पंचायत भवन पर सभा को सम्बोधित करते हुवे जिला पंचायत सदयस्य माया शंकर शुक्ल ने कहा कि विभ्राट चन्द कौशिक को त्याग और समर्पण फल है इसके लिए शृर्ष नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के सरकार को कोटि -कोटि आभार एवं धन्यबाद देते हुवें कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का यह निर्णय हमारे गांव और क्षेत्र का सम्मान बढाया है इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार, विभ्राट चन्द ने सभा को संम्बोधित करते हुवे अपने राजनीतिक जीवन में इस मुकाम को हासिल करने के लिए पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज व भाजपा नेतृत्व औरअपने बुजुर्गों को नमन करते हुए कहा कि इन लोगों के आशीर्वाद से आज मुझे इस पद पर आप लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ है और मैं इस गांव, क्षेत्र का चौकीदार हूं इस क्षेत्र के लिए जो भी मुझसे हो पायेगा हर समय और हर अस्तर से हर लोगों के लिए सदा तैयार रहूंगा मैं इस स्वागत से अभिभूत हूं और आगे जो दायित्व मुझे मिलेगा पूरी लगन से निभाने का कार्य करूंगा इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नेता राम उग्रह शाही, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप पाण्डेय, गायक गोविंद शुक्ल, शेन चन्द कौशिक, संदीप चंद्र कौशिक, मनीष शाही प्रधान प्रतिनिधि अंकित चन्द, शिवांग चंद कौशिक, संतोष चन्द, मंटू पाल, संदीप मिश्र, पूर्णेन्दु शाही सुभाष जैसवाल, जय रामसेठ, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।