Home न्यूज़ अनोखा : तकनीक से बहुमंजिला इमारत को रास्ते से हटा दिया

अनोखा : तकनीक से बहुमंजिला इमारत को रास्ते से हटा दिया

डी पी राय/हाटाबाजार.

मनुष्य की आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है तकनीकी विशेषज्ञता के बदौलत आज मनुष्य क्या कुछ नहीं कर सकता फिर चाहे वह बड़ी से बड़ी बहुमंजिला इमारत ही क्यों न हो। जी हां हम बात कर रहे है गगहा विकास खण्ड के राष्ट्रीय राजमार्ग- 29पर स्थित ग्राम पंचायत कहला गाँव के सटे राजमार्ग के किनारे बने एक तीन बहुमंज़िला इमारत राजमार्ग की जद में आने के कारण बहुमंजिला इमारत आते जाते लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है जहॉं जैक द्वारा न केवल बने बनाये तीन मंजिला भवन को न केवल ज़मीन से ऊपर उठाया जा रहा है बल्कि भवन को अपने वास्तविक स्थान से साठ, सत्तर फिट पीछे ले जाकर शिफ़्ट किया जा रहा है। जिसे देखने लिए लोगों का दिन भर मजमा लगा रहता है। जहॉं प्रति दिन पॉंच से छह फिट मकान को पीछे खिसकाया जा रहा है।वही भवन के बुनियाद को भी ऊपर उठाने के लिये करीब एक हज़ार जैक के साथ ही भवन के शिफ़्टिंग के लिये सरकाने के लिये करीब चार सौ से अधिक जैक का प्रयोग किया गया है।जैक को एक साथ उठाने व सरकाने के लिये पहले से प्रशिक्षित व अनुभवी लोगों के साथ विगत चार माह से कार्य चल रहा है जो अब अपने अन्तिम पड़ाव में पहुच चुका है।

इस काम को अंजाम दे रहे ठेकेदार सुरजपुरा (रामपुर कारख़ाना ) देवरिया के निवासी राधेश्याम यादव ने बताया कि बचपन से ही हरियाणा में हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद पड़ोस के रहने वाले मामचंद जी (मामचंद एंड संस)से मैने मकानों के शिफ़्टिंग का काम सिखा। जो निचले क्षेत्रों में बने जल जमाव व अन्य समस्याओं के चलते अपने मकानों को ऊपर उठाने व एक जगह से सरका कर दूसरे जगह करने का काम करते थे उनके साथ दो तीन बर्षो के अनुभव को मैंने अपना रोज़ी रोटी चुन लिया। और अब मैं और मेरे अंडर में रहकर काम करने वाले सैकड़ों लोगों की टीम हर तरह के मकान चाहे वह पिलर की बनी हो अथवा वगैर पिलर के बनी हो उसे जैक द्वारा ऊपर उठाकर एक जगह से सरकाकर दूसरे जगह शिफ़्ट करने का काम विगत दस वर्षों से कर रहे है।
गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहला स्थित राजेन्द्र प्रसाद मिश्र के तीन मंजिला मकान को ऊपर उठाना व पीछे तक़रीबन सत्तर फिट सरकाकर शिफ्ट करने मेरे लिये अब तक के किये गये सभी कामों में नये तरह का काम है।सुरक्षा के बावत पुछे जाने पर उन्हेंने बताया कि मकान के मजबुती व टीकाउपन के लिये हर तरह के सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है नये जगह पर भवन के बुनियाद को प्रेशर मशीन से प्रेशर देकर पहले पीटीसी और आरसीटी करके फ़ाउन्डेशन बनाया जाता है इस पर आने वाले लागत के बारे में बताया कि साढ़े चार सौ वर्ग फिट के हिसाब से यह कार्य किया जाता है 54/70 के आकार में बने भवन को शिफ़्ट करने में हरियाणा से बने स्पेशल जैक मँगाकर कार्य को अंजाम दिया जाता है।तथा हैवी चैनल जिसे मज़बूत व चौड़ी दिवाल बनाकर जिस पर मकान का सारा लोड रहता है पटरी के माफिक बनाकर मकान को एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट करते है।इनके सहयोगी मंगरू छपरा निवासी देवेन्द्र शाह ने बताया कि इस तकनीकी की विशेषज्ञता के बदौलत हम लोग देश के विभिन्न जगहों पर मकानों के शिफ्टिग का कार्य कर चुके है जिसमें सौ रूपये के स्टांप पेपर पर बक़ायदा एगरीमेंट कर निर्माण काल में सुरक्षा की गारंटी भी देते हैं।

Exit mobile version