अनियंत्रित बाइक ठेले से टकराई बाइक पर बैठी महिला के सर में लगी चोट
बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसड़ पुलिश चौकी के सामने बाइक पर पीछे बैठाकर एक युवक अपनी मौसी को ले जा रहा था। अचानक मौसी के नींद आने से बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक एक ठेले से जा भिड़ा।
Advertisement
जिसके बाद महिला के सर में हल्की चोट आई पास खड़े पुलिस वालों ने महिला की मदद की जिसके बाद वो ठीक हो गयी।बाइक चला रहे युवक को भी हल्की चोट आई जिसके बाद पास के ही अस्पताल में उपचार के बाद युवक अपने मौसी को लेकर चल गया।