अतीक अहमद के इशारे पर हुए कारोबारी के अपहरण के बाद देवरिया जिले में डीएम और एसपी ने अचानक किया जेल का निरक्षण…

595

अतीक अहमद के इशारे पर जमीन कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण के बाद देवरिया जेल ले जाकर पिटाई के मामले को लेकर देर रात डीएम और एसपी ने अचानक जेल का निरक्षण किया ।डीएम अमित किशोर और एसपी एन कोलांची के अगुवाई में 500 सुरक्षाकर्मियो ने जेल में धावा बोल दिया ।इस दौरान अतीक अहमद के सेल के साथ साथ पूरे जेल के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई ।मामला इतना गंभीर है अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है डीएम एसपी के साथ सभी सर्किल के सीओ एसडीएम सदर के साथ वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी थे ।इनके साथ ही 28 गाड़ियों में कम से कम 500 सुरक्षाकर्मी भी थे ।इसमे पुलिस के साथ पीएससी के भी जवान थे ।एकाएक करवाई होने से जेल प्रसाशन के साथ साथ कैदियों में भी हड़कंप मचा हुआ है कि आगे क्या होने वाला है ।

Advertisement