Home न्यूज़ अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों के साथ उपजिलाधिकारी ने की बैठक

अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों के साथ उपजिलाधिकारी ने की बैठक

बांसगांव/कौडीराम।

कौड़ीराम कस्बे में अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर कौडीराम विकास मंच की पहल पर मंगलवार को डाक बंगले पर एसडीएम बांसगांव ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम अरुण कुमार मिश्र ने कस्बे से अतिक्रमण हटवाए जाने को लेकर सुझाव मांगते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।बैठक में व्यापार मडल अध्यक्ष विश्म्भर पाडेय को अतिक्रमण हटवाने की आपसी सहयोग की जिम्मेदारी दी गई। दुकानदारो को नाली के अन्दर रहने के लिए कहा गया । पुलिस को नो पार्किंग और सडक पर अवैध रूप से खडे वाहन के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा गया । सर्व सम्मति से सवारी भरने वाले वाहनो का स्टैड निर्धारण किया गया।
गोरखपुर जाने वाले वाहनो को बिजली आफिस के सामने , बडहलगंज जाने वाले वाहनो को सर्वोदय किसान इटर कालेज के सामने , बासगाव जाने वाले वाहनो को उमा पेट्रोल पम्प के सामने और गोला रोड पर जाने वाले वाहन शुक्ला हास्पीटल के सामने खडा करने के लिए कहा गया । जाम मुक्त बनाने के लिए लोगो को एक सप्ताह का समय दिया गया ।
बैठक में उपजिलाधिकारी बांसगांव अरुण कुमार मिश्रा , थानाध्यक्ष बांसगांव गिरजेश तिवारी , चौकी प्रभारी परविन्द्र कुमार राय , कौडीराम विकास मंच के संयोजक (पूर्व ग्राम प्रधान) गौरीशंकर राय , अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता , सचिव उमाशंकर राय एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष विश्मभर पांडेय , राजबहादुर राय , ग्राम प्रधान उमेश पासवान , ज्ञानप्रकाश राय , बिनोद यादव , कन्हैया लाल शर्मा समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version