Home न्यूज़ अगर आवश्यक कार्य नहीं है तो न निकले शहर में, अटल जी...

अगर आवश्यक कार्य नहीं है तो न निकले शहर में, अटल जी अस्थियोँ का आज होगा वित्सर्जन

गोरखपुर में दिनांक 25.08.2018 को समय 14ः00 बजे आगमन/कार्यक्रम के अवसर पर आम लोगो के आवागमन के दृष्टिगत महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु निम्नानुसार वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था रहेगी।

।-गोरखपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर क्लब तक यातायात डायवर्जनः-
1-जगदीशपुर कोनी से एयर पोर्ट की ओर आने वालेे सभी प्रकार के वाहन वीआईपी आगमन के समय प्रतिबन्धित रहेगें। फोरलेन रामनगर करजहां की तरफ डायवर्जन किये जायेगें।
2-कूड़ाघाट तिराहा/नहर पुलिया से मोहद्दीपुर चैराहा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
3-असुरन चैराहा/कौवाबाग पुलिस चैकी से मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
4- पैडलेगंज से मोहद्दीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन वीआईपी आगमन प्रतिबन्धित रहेगें।
5-छात्र संघ चैराहा की तरफ से यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन वीआईपी आगमन के समय प्रतिबन्धित रहेगें, वे वाहन अपनी आवश्यकतानुसार अम्बेडकर चैराहा की तरफ से होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
6-आयकर तिराहा/हरिओम नगर तिराहा ये विश्वविद्यालय गेट की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
ठ.नेपाल क्लब से राजघाट राप्ती नदी तक एव राप्ती नदी से गोरखनाथ मंदिर तक यातायात व्यवस्थाः-
1-इन्द्रा बाल बिहार/जीए0पोस्ट आफिस तिराहा से हरिओम नगर तिराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन गोलघर/सी0एस0 चैराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
2-अम्बेडकर चैराहा से तमकुही तिराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन छात्र संघ भवन चैराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
3-टाउनहाल तिराहा से कचहरली चैराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन अग्रसेन तिराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
4-गोलघर/चेतना तिराहा से कचहरी चैराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन कालीमंदिर/विजय चोराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
5-अम्बेडकर/घोष कम्पनी चैराहा से शास्त्री चैराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन रूस्तमपुर चैराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
6-हनुमान मंदिर बेतियाहाता से बेतियाहाता चैराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन मुंशी प्रंमचन्द पार्क की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
7-कैण्ट चोराहा बेतियाहाता चैराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन रूस्तमपुर चोराहा/अम्बेडकर चैराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
8-मुशी प्रेमचन्द पार्क से अलहदादपुर तिराहा की तरफ बेतियाहाता चैराहा की तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन बेतियाहाता हनुमान मंदिर की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
9-घण्टाघ से पाण्डेय हाता पुलिस बुथ की तरफ सभी प्रकार के वाहन तरफ श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन रेती की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।
10-टी0पी0नगर से से बर्फखाना रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहन श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगें। वे वाहन रूस्तमपुर की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।

11-हर्बट बंधा से चंगी तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन श्रद्वांजली रथ यात्रा के समय प्रतिबन्धित रहेगें। वे वाहन टी0पी0 नगर की तरफ डायवर्ट किये जायेगे।

12-असुरन चैराहा/कौवाबाग पुलिस चैकी से मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
13-स्टैण्डर्ड तिराहा/ सिटी माल/होटल पार्क रेजीडेन्सी तिराहा से कार्मल रोड एवं रोडवेज पुलिस पिकेट तिराहा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय कोई वाहन नही जायेगा।
14-काली मंदिर तिराहा से कोई भी वाहन धर्मशाला तिराहा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय नही जायेगा।
15-स्टैण्डर्ड तिराहा से यातायात कार्यालय तिराहा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय कोई वाहन नही जायेगा।
16-काली मंदिर की तरफ से पुलिस लाईन गेट तिराहा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय कोई वाहन नही जायेगा।
17-जे0पी0 अस्पताल मार्ग एवं झूले लाल मंदिर की तरफ से कोई भी वाहन फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय गोरखनाथ मंदिर की तरफ नही जायेगा,
18-जगेसर पासी तिराहा एवं रसुलपुर तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन गोरखनाथ मंदिर की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय नही जायेगा।

19-बरगदवा तिराहा एवं कौड़ियहवा तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन गोरखनाथ मंदिर की तरफ नही जायेगा। वे वाहन बरगदवा तिराहा से फर्टिलाइजर, खजान्ची, पादरी बाजार कौवा बाग, मोहद्दीपुर होते हुये अपने गन्तव्य को आयेगे एवं जायेगे।

अतः समस्त वाहन चालक दिये गये डायवर्जन का पालन करे एवं वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे।

Exit mobile version