ज़मीन खरीदने,बेचने और कमीशन के चक्कर में हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

678

गोरखपुर।

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलिंग में होने वाले दलाली के पैसे में बंटवारे को लेकर संतोष साहनी की हत्या हुई थी। उसकी हत्या कोई और नही बल्कि उसके साझीदार ही किये।पुलिस ने आज उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी का दावा किया है,अन्य की तलाश जारी है।आज पुलिस लाइन्स में खुलासा करते हुए एसएसपी शलभ माथुर
ने बताया कि गत 8 अप्रैल को मोहद्दीपुर निवासी सन्तोष साहनी की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में घटना के खुलासे के लिए एसओ शाहपुर व स्वाट टीम को लगाया गया था।जिसमे पुलिस की तलाश चल रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर अभियुक्त टिंकू पासवान उर्फ राधाकृष्ण पासवान पुत्र सतीश चंद्र निवासी मोहद्दीपुर को धर्मशाला चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह तथा मानवेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी सोपाई घाट थाना बेलघाट हाल मुकाम अयोध्या प्रसाद अपार्टमेंट मोहद्दीपुर, कैंट व संजय निषाद उर्फ संजय साहनी पुत्र रामनरेश निवासी महुआरी टोला,मोहद्दीपुर मिलकर जमीन खरीदवाने-बेचवाने का काम कमीशन पर करते हैं।मृतक सन्तोष साहनी भी यही काम करता था।जंगल तुलसीराम बिछिया में हनुमान मंदिर के पास एक जमीन का इकरारनामा अमरनाथ गुप्ता ने अपने साथी बिट्टू के नाम राम सांवर से करा लिया था।जिस पर विजय कुमार निवासी मोहद्दीपुर से मुकदमा चल रहा था। दोनों में समझौता करा कर मुकदमा खत्म कराने के लिए हम सभी लोग प्रयासरत हैं हम लोग विजय की तरफ से से समझौता होने के बाद हमारा कमीशन तय हुआ था इसी मुकदमे में संतोष साहनी उर्फ छोटू भी मध्यस्थ थे वह भी हमसे कमीशन में से हिस्सा मांग रहे थे मैंने उनसे कहा था कि अभी कमीशन मिला नहीं है मिलते ही आपको दे दिया जाएगा दिनांक 8 अप्रैल को रात में संतोष में फोन करके पैसे मांगने शुरू किए मैंने पैसे मिलने पर देने को कहा वह संतोष फोन पर गाली देने लगा इस बात को सुनकर मानवेंद्र सिंह मुझसे फोन लेकर संतोष को बताया कि गाली मत दो मैं मानवेंद्र सिंह बोल रहा हूं तो उसने मानवेंद्र सिंह को भी मां-बहन की गालियां दी ईश्वर मानवेंद्र को बहुत गुस्सा आ गया उन्होंने पूछा कि संतोष तुम कहां हो हम वहीं आ रहे हैं तो संतोष ने बताया कि हम नेहरू स्कूल के पास है लेकिन जब हम लोग वहां पहुंचे तो आ नहीं मिला तो मानवेंद्र ने कहा कि वह ऋषि तिवारी के घर होगा हम लोग वहां पहुंचे मानवेंद्र ने आवाज देकर ऋषि को बुलाया और कहा कि संतोष को घर में बिठाकर गाली दिलवा दे रहे हो इतने में संतोष ऋषि के घर से बाहर निकलकर सामने आ गया और कहने लगा बताओ मेरा पैसा क्यों नहीं दे रहे हो बेईमान तो मानवेंद्र पिस्टल से दो गोली मार दी और हम लोग वहां से भाग गए ।बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त टिंकू पासवान पूर्व राधा कृष्णा पासवान पुत्र सतीश चंद्र पर ₹15000 का पुरस्कार घोषित है।