हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निशुल्क किया जाएगा इलाज :डॉ शिव शंकर शाही

1049

शाही ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा बाल हृदय रोग के आपरेशन विशेषज्ञ डॉo नीरज अवस्थी ने हमारे संवादाता को बताया कि वे और उनकी टीम ने 60 बच्चों का हृदय रोग से संबंधित बीमारी का इकोकार्डियोग्राफी करके स्क्रीनिंग टेस्ट किया जिसमें आज के कैम्प में लगभग 15 बच्चे ऐसे पाए गए जिनको हार्ट के ऑपरेशन की आवश्यकता है यह आपको पता होगा कि हमारे प्रदेश में अभी पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में इंडोस्कोपिक सर्जरी नहीं होती है, इसके लिए यहां के मासूम बच्चों को बड़े शहरों में जाना पड़ता है जिसका खर्चा 3 से 6 लाख तक आता है जो एक सामान्य आदमी वहन नहीं कर सकता।

Advertisement

चयनित सभी बच्चों का शाही ग्लोबल हॉस्पिटल तथा स्वर्गीय राम नयन शाही जयंती देवी मेमोरियल संस्थान तथा और लोगो की मदद से द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा आप लोगों को समस्त मीडिया कर्मी तथा सामाजिक संस्थाओं को मैं धन्यवाद देता हूं कि जिनकी वजह से यह सूचना दूरदराज के गांव में पीड़ित परिवार तक पहुंची तथा यह लोग इस मुहिम का लाभ ले सकें ।

मैं एस पी सिटी डॉ कौस्तुभ और CO कैन्ट श्री सुमित शुक्ला जी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने डॉक्टर नीरज अवस्थी तथा उनकी टीम को सम्मानित किया तथा मुझे वादा किया कि बच्चों के हृदय संबंधी बीमारी के इलाज में जो भी डॉ शाही कहेंगे मैं सहयोग करूंगा।

उन्होंने यहां तक कहा कि डॉ शिव शंकर शाही द्वारा किया गया कार्य बहुत ही पुनीत है तथा इनके इस नेक काम पर पूर्वांचल की जनता गर्व करती है डॉ शिव शंकर शाही एक नेक दिल इंसान है जो अक्सर गरीबों असहाय व दीन दुखियों तथा समाज के पिछड़े लोगों की सेवा करने से पीछे नहीं हटते डॉक्टर साहब ने डॉक्टरी की दुनिया में एक अलग ज्योति भरी है ।आज के जमाने में डॉक्टरी पेशा एक पैसा कमाने का माध्यम बन गया है डॉ शाही ने यह सिद्ध कर दिया है कि डॉक्टर वास्तव में पृथ्वी भगवान होता है मुझे फक्र है कि मैं ऐसे डॉक्टर के साथ हूं ।
इस अवसर पर शाही ग्लोबल हॉस्पिटल की शाही ग्लोबल हॉस्पिटल की अधीक्षिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा शाही,संजय सिंह रितेश सिह तथा समस्त ग्लोबल परिवार उपस्थित रहे।