हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा यूपी में कानून वयवस्था एकदम ध्वस्त

717

उन्नाव में भाजपा विधायक पर लगे रेप आरोप के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज बहस पूरी हो गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति डीबी भोसले ने आज योगी सरकार पर बेहद सख्त टिप्पणी करने के साथ ही इस बहस पर निर्णय सुरक्षित कर लिया है। इस मामले में फैसला कल दोपहर दो बजे बाद सुनाया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के साथ न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने इस मामले में फैसला सुरक्षित कर लिया है।
चीफ जस्टिस डीबी भोंसले ने मामले में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि

Advertisement

यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। गैंग रेप की पीडि़ता छह महीने तक इंसाफ की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके पिता की मौत के बाद उन्नाव पुलिस की नींद टूटी।