हर साल की तरह से कुछ अलग होगी इस साल की होली..

589

11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में मतदान शुरू हो जाएंगे। चुनाव से पहले पूरे देशभर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी पर इस बार की होली हर साल की तुलना में कुछ अलग होगी और हो भी क्यों न चुनाव जो पास है।

Advertisement

इस बार के रंग में आपको सियासी रंग देखना को मिलेगा। बात गोरखपुर की करें तो हर साल की भातिं इस साल भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में होली मनाएंगे। योगी शोभा यात्रा में शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन भी इस बार के होली में पूरी तरह से मुस्तैद है क्योंकि देशभर चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है।

पुलिस को सीएम के सुरक्षा और लोगों में शांति सौहार्द बनाये रखने के साथ साथ कोई आचार संहिता का उलंग्घन ना करें उसका भी खास ध्यान रखना हैं। सूत्रों की माने तो इस बार के होली में योगी आदित्यनाथ द्वारा निकाले जा रहे शोभा यात्रा में अमरेंद्र निषाद भी शामिल हो सकते है।