सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

631
Advertisement

हॉस्पिटल में पत्नी को खाना पहुंचाकर लौटते समय पति की सड़क हादसे में हुई मौत , मालहनपार के किसी प्राइवेट नर्सिग होम में पत्नी का इलाज चल रहा था। घटना सोमवार की शाम 6 बजे की है, बासगांव मालहनपार रोड पर स्थित हरिहर भैंसा के पास हॉस्पिटल से खाना देकर घर वापस लौटते समय बासगांव की तरफ से जा रही आटो ने ठोकर मार दी। जिससे 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।

Advertisement
Advertisement