24 सितंबर 2019 नौतनवा
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण मे बृजमनगंज पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 4 बाइक तथा 2 अदद देशी तंमचा मय कारतूस बरामद किया।
दिनांक 23.9.2019 को श्री गिरिजेश उपाध्याय थानाध्यक्ष बृजमनगंज व थानाध्यक्ष फरेन्दा श्री आशुतोष सिह व स्वाट प्रभारी श्री शंशाक शेखर राय मय हमराह दुगा मंन्दिर रोड़ थाना बृजमनगंज पर आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थें कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लेहड़ा मंन्दिर के पास से 03 बाइक पर सवार 06 संदिग्ध व्यक्तियों को समय माता मन्दिर के पास से घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमे से 05 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा।
पुलिस के गिरफ्त में आये 5 अभियुक्तों ने अपने नाम क्रमशः 1. महिपाल उर्फ पट्टू पुत्र श्रवण उम्र 19 वर्ष सा0 बरगदवा निकट हिन्दुस्तान प्रेस थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
2. कंचन कुमार पुत्र चन्नर उर्फ चन्द्रमणि प्रसाद उम्र 21 वर्ष सा0 लोहरपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर,
3. आशीष कुमार उर्फ आशिक पुत्र स्व0 विजय कुमार उम्र करीब 20 वर्ष सा0 लोहरपरुवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर,
4. ब्रम्हा चौधरी पुत्र चिखुरी उम्र करीब 20 वर्ष सा0 सिधवारी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज बताया
5 पांचवे ने अपना नाम उमा विश्वकर्मा पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा उम्र 20 सा0 धानी ढ़ाला कस्बा फरेन्दा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज बताया
पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 01 हिरो एचएफ डिलक्स नंम्बर यूपी 53,सीएक्स 8053, 2. 01 अदद अपाचे आरटीआर मो0सा0, नंम्बर यूपीप 53 बीडब्लू 2809, 3. यमहा आर15 मो0सा0 नंम्बर यूपी 56 एसी 5609, 4. 01अदद कट्टा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद कट्टा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 5. 01 अदद मोबाइल फोन तथा 980 रूपये नकद बरामद हुआ।
पुलिस की कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 7.9.2019 को हमलोंगो ने रवि पुत्र विनोद कुमार नि0 ककना थाना खजनी गोरखपुर के साथ मिलकर रात मे फरेन्दा के तरफ जा रहे एक व्यक्ति को इन्ही बाइक से ओवर टेक कर बरामद कट्टे से धमकाकर व मारपीट कर उनकी स्पेलेण्डर प्लस बाइक व पर्स से 1500 रूपये व एटीएम कार्ड व 1 अदद मोबाइल फोन छीन लिये थे तथा लूट की मो0सा0 को बेचने के लिये शिव मिश्रा उर्फ शिव बाबा पुत्र अज्ञात निकट लखीमा थाना श्यामदेउरवां महराजगंज को दिये थे।हमलोगों द्वारा लूटी बाइक को शिव मिश्रा द्वारा ही बेचा जाता है।बेचने से मिले पैसे को हमलोग आपस मे बांट लेते है।
गिरफ्तार उमा विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि दिनांक 6.9.2019 को हमलोग द्वारा धानी शराब भट्ठी के पास पेट्रोल पम्प के मैनेजर को जो स्कूटी से पैसा जमा करने जा रहा था उसकी आंख मे मिर्ची पाउडर डालकर पैसा लूटने का प्रयास किये थे लेकिन लूट नही पाये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तो के निशानदेही पर शिव मिश्रा उर्फ शिव बाबा सा0 लखीमा थाना श्यामदेउरवां के घर से लूट की 01 अदद मो0सा0 हिरो होण्डा स्पेलेण्डर बिना नम्बर का बरामद किया गया।जिसके सम्बन्ध मे पूर्व मे थाना फरेन्दा पर मु0अ0स0-161/2019 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत है। बरामद बाइक के कागजात मांगने पर कागजात दिखाने से कासिर रहे।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना बृजमनगंज पर मु0अ0स0-160/2019,धारा 393 भा0द0वि0 व मु0अ0स0-161/2019,धाराा 394 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय द्वारा किया गया है।