स्टेशन पर गाना गा कर भीख मांगने वाली महिला को हिमेश रेशमिया ने दिया ऑफर
प्रकाशिनि मणि त्रिपाठी
“कहते हैं कि खुद के घर देर है, अंधेर नही” यह वाक्य रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर भीख मांगने वाली महिला रानू मंडल पर सटीक बैठता है।आप को यह जानकार हैरानी होगी की रानू को आज कई बड़े सिंगर ने ऑफर किया है।
रानू लता जी के गाने “एक प्यार का नगमा है” को गाकर भीख मांगती थी, उसके बाद धीरे धीरे कई गानें को गा कर लोगों का मनोरंजन कर अपनी जिंदगी को गुजार रही थी लेकिन उनका गाना लोगो को इतना पसंद आया की लोग वीडियो बनाकर शेयर करने लगे और यूट्यूब पर भी रानू के गानों को अपलोड किया जाने लगा, जिसके बाद इनके आवाज को सुनकर बड़े बड़े सिंगर भी इहको गाने के लिए ऑफर देने लगे और इसी सिलसिले में हिमेश रेशमिया ने भी सिंगिंग रियल्टी शो में गाने के लिए ऑफर दिया है।