स्टेशन पर  गाना गा कर भीख मांगने वाली महिला को  हिमेश रेशमिया ने दिया ऑफर

529

प्रकाशिनि मणि त्रिपाठी

Advertisement

“कहते हैं कि खुद के घर देर है, अंधेर नही” यह वाक्य रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर भीख मांगने वाली महिला रानू मंडल पर सटीक बैठता है।आप को यह जानकार हैरानी होगी की रानू को आज कई बड़े सिंगर ने ऑफर किया है।

रानू लता जी के गाने “एक प्यार का नगमा है” को गाकर भीख मांगती थी, उसके बाद धीरे धीरे कई गानें को गा कर लोगों का मनोरंजन कर अपनी जिंदगी को गुजार रही थी लेकिन उनका गाना लोगो को इतना पसंद आया की लोग वीडियो बनाकर शेयर करने लगे और यूट्यूब पर भी रानू के गानों को अपलोड किया जाने लगा, जिसके बाद इनके आवाज को सुनकर बड़े बड़े सिंगर भी इहको गाने के लिए ऑफर देने लगे और इसी सिलसिले में हिमेश रेशमिया ने भी सिंगिंग रियल्टी शो में गाने के लिए ऑफर दिया है।

रानू को सबसे बड़ी खुशी तब मिली जब उनकी खोयी हुयी बेटी 10 साल बाद मिल गयी, जी हां रानू का वीडियो वायरल होते ही उनकी बेटी को अपनी माँ का पता मिल गया और अपनी माँ को पा गयीं।

रानू अपने इसे अपना दूसरा जन्म मानती है और कहती है कि जन्म सफल बनाने के लिए पूरा मेहनत करेंगी। इसे ईश्वर का खेल ही कहेंगे कि कब किसकी किस्मत को पलट दें, कोई नहीं जानता।

रानू मंडल अपने नयी जिंदगी से बहुत खुश उनको ये अवसर मिला है।