स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, DDU यूनिवर्सिटी ने एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है

1091

अब 26 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे संयुक्त प्रवेश परीक्षा फार्म

Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढा दी गयी है। अब यह आवेदन 26 अप्रैल तक किये जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विवि तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

इस महीने 3 अप्रैल से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में पहले दस दिनों में यानी गुरुवार की शाम तक 10859 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया था और 8235 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करने की औपचारिकता पूरी कर ली थी।

पहले आवेदन की आखिरी तिथि 20 अप्रैल तय थी जिसे बढ़ाकर अब 26 अप्रैल कर दिया गया है।