सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें
➡ गोरखपुर: गुलहरिया क्षेत्र के चौहान टोला में युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, मामूली विवाद में 2 युवकों ने मारी गोली, छत पर खाना खाते समय हुआ था विवाद, पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी।
➡ लखनऊ: राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता चुनाव परिणाम, 2018 के चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर हेमंत तिवारी का कब्जा, हेमंत तिवारी को 285 वोट मिले, नीरज श्रीवास्तव 91 वोटे से दूसरे स्थान पर, राजीव कुमार श्रीवास्तव को 66 वोट मिले, आलोक पांडेय 36 वोट के साथ चौथा स्थान, मनमोहन 18 वोट के साथ पांचवें स्थान पर, उपाध्यक्ष पद पर अजय श्रीवास्तव का कब्जा, अजय श्रीवास्तव को 149 वोट मिले, आकाश शेखर शर्मा 124 वोट से दूसरे स्थान पर, सचिव पद पर शिवशरण सिंह का कब्जा, शिवशरण सिंह को 140 वोट मिले, अविनाश चन्द्र मिश्रा 112 वोट से दूसरे स्थान पर, संयुक्त सचिव पद पर तमन्ना फरीदी का कब्जा, 241 वोट से तमन्ना फरीदी चुनाव जीतीं, श्रीधर अग्निहोत्री को 185 वोट मिले, कोषाध्यक्ष पद पर ज़फर इरशाद का कब्जा, ज़फर इरशाद को 159 वोट मिले, अमितेश कुमार श्रीवास्तव 150 वोट मिले।
➡ ग्रेटर नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, एक बदमाश मौके से फरार, कॉम्बिंग जारी, ATM मशीन उखाड़कर भाग रहे थे बदमाश, ATM मशीन, 2 तमंचा, कारतूस बरामद, सूरजपुर के देवला गांव के पास मुठभेड़।