सीनियर पत्रकार से रौब झाड़ना भारी पड़ा चौकी प्रभारी को

602

सन्तकबीरनगर। पुलिस कप्तान एस. के.पाण्डेय ने एक सीनियर पत्रकार से पुलिसिया अंदाज में वार्ता करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए बरदहिया चौकी प्रभारी को हटा दिया है।

Advertisement

बता दें कि हाल ही में चौकी प्रभारी द्वारा द्वारा एक सीनियर पत्रकार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था।

चौकी प्रभारी के स्थान पर एस आई बलराम पाण्डेय को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा भी पुलिस विभाग ने अन्य कई बदलाव किए है

  • एस आई प्रभात सिंह को धनघटा थाने में अटैच।
  • एस आई भुनेश्वर यादव को मुखलिसपुर चौकी प्रभारी बनाया गया
  • इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को महुली का चार्ज
  • इस्पेक्टर रण विजय कुमार सिंह को धर्मसिहवा का चार्ज
  • एसएसआई दुधरा में तैनात करुणाकर पाण्डेय को दुधारा का चार्ज मिला।