सीआईसी ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को कारण बताओ नोटिस भेजा
केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर ऊर्जित पटेल को एक
कारण बताओ नोटिस भेजा है. सीआईसी ने ये नोटिस जान बूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों की सूची जारी
नहीं करने पर भेजा है. इस मामले में आयोग ने 16 नवंबर से पहले जवाब मांगा है.
Advertisement
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को विलफुल डिफॉल्टर की सूची का खुलासा करने को कहा था. आदेश के बावजूद 50 करोड़ या इससे अधिक का लोन लेकर नहीं चुकाने वालों के नामों का खुलासा करने से इनकार करने पर सीआईसी ने नाराजगी जाहिर की है.