सास-बहू सम्मेलन मे गर्भवती महिलाओ को किया गया जागरूक

1470
Advertisement

हरिनरायन यादव (पुरंदर महराजगंज)

Advertisement

पुरन्दरपुर ।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा कन्हई मे दिन गुरुवार को सास-बहू का सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया । एएनयम मीरा ने बताया कि जन्मजात बच्चो को समय -समय पर टीका लगाया जाये ।ताकि तमाम प्रकार के बिमारीयो से काबू पाया जा सके । ताकि इन बिमारी से जैसे,चेचक हैजा ,ईंनसेफलाईटिस जैसे बिमारीयो से बचाया जा सके ।वर्तमान प्रधान प्रमोद चौधरी ने गर्भवती महिलाओ को तौलिया विततरण किया ।इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित आशा बहने आकालमति, सुमित्रा, शुसीला, मनीषा ,चन्द्ररावती ,रेखा ,ऊषा शिवकला, शोभा ,प्रमिला आदि रहे ।

Advertisement

Advertisement