साबिर अख्तर का नेट में चयन होने पर बधाई

1460

महराजगंज से गणेश पटेल की रिपोर्ट

Advertisement

होनहार बिरवान के होत चिकने पात की कहावत को सार्थक करते हुए अड्डा बाजार क्षेत्र के लाल साबिर अख्तर का चयन नेट राजनीति विज्ञान विषय में होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। साबिर अख्तर शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। उनके चयन पर जगदीश प्रसाद पाण्डेय पीजी कालेज के प्रबन्धक कृपाशंकर पाण्डेय,प्राचार्य डा.दिनेश पाण्डेय,प्रवक्ता राजेश पटेल,पूर्व विधायक मुन्ना सिंह,जिला पंचायत सदस्य दीपू पाण्डेय,पंकज उपाध्याय,ग्राम प्रधान परदेशी यादव,अरविन्द पटेल,प्रबन्धक संजीव राय,मजहर खान,पवन पाण्डेय आदि लोगों ने खुशी प्रकट की है।