सहायक विकास अधिकारी मार्ग दुर्घटना मे घायल हालत गंभीर। मेडिकल कालेज रेफर
कैलाश चौहान (परतावल)
Advertisement
महराजगंज के विकास खण्ड परतावल मे कार्यरत सहायक विकास अधिकारी (पीपी ) अमीरुद्दीन सिद्दिकी उर्म 45 वर्ष ने अपनी मोटरसाइकिल से गोरखपुर जाते समय पिपरालाला के पास टेम्पो न जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गये जिसमे उनका पैर फ्रेक्चर हो गया साथ ही शरीर पर गहरा चोट आया है ।।
इसकी सूचना राहगीरों ने तत्काल 100 पर दी सूचना मिलते ही 100 नम्बर पुलिस और कास्टेबल बाल मुकुंद चौहान मौके पर पहुचे और 108 नम्बर एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार हेतु भटहट सीएचसी पर भेजवाया जहा डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया । एडीओ (पीपी) गोरखपुर से परतावल रोजाना ड्यूटी करने आते थे और ड्यूटी के बाद अपने घर गोरखपुर जा रहे थे लेकिन रास्ते मे यह घटना हो गया वही श्यामदेउरवा पुलिस ने टेम्पू को कब्जे मे ले लिया